दिव्या भारती की असामयिक मौत

वह २३ साल की थीं जब उनकी मौत हो गयी | वह ९० के दशक की एक उभरती अदाकारा थी | हांलाकि वह अपनी सफल फिल्में जैसे दीवाना और शोला और शबनम की वजह से प्रसिद्द हुईं लेकिन उनके गाने सात समुन्दर पार के बाद उन्हें अप्रत्याशित सफलता हासिल हुई , ये गाना आज भी हर पार्टी में बजाय जाता है | ५ अप्रिल १९९३ की रात दिव्या एक पांच मंजिला ईमारत से गिर गयीं जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी | 


Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel