ब्रूस व्हित्तिएर को बार बार ये सपना आता था की वह एक यहूदी आदमी है और अपने घर में अपने परिवार के साथ छुपा हुआ है | उसका नाम स्टेफन होरोवित्ज था , एक यहूदी जिसको अपने परिवार के साथ ढूँढ लिया गया था और ऑस्च्वित्ज़ ले जाया गया था जहाँ उसकी मौत हो गयी थी | सपनों के बाद वह घबरा कर और बेचैन हो उठ जाता है | उसने अपने सपनों को लिखना शुरू किया और एक रात उसने एक घडी का सपना देखा जिसकी उसने सुबह उठ कर तस्वीर बनाई |

व्हित्तिएर ने उस घडी के एक एंटीक दुकान में होने का सपना देखा और वह वहां उसे देखने पहुंचा | घडी दुकान की खिड़की से दिखाई दे रही थी और बिलकुल उसके सपनों की घडी जैसी थी | व्हित्तिएर ने पुछा की ये घडी कहाँ से आई है |पता चला की दूकानदार ने घडी को नीदरलैंड्स के एक सेवानिवृत्त जर्मन मेजर से खरीदा था | इससे व्हित्तिएर को यकीन हो गया की वाकई में उसका कोई पिछला जन्म था | 

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel