ये पाए जाने वाले भूतों में से सबसे आम भूतों की किस्म है | ये नाम जर्मन शब्द से निकला है जिसका अर्थ है ‘शोर करने वाला भूत’| इनकी विशेषताओं में शामिल है एक अल्हड़पन जिसके फलस्वरूप वस्तुएं हिलती है , ठक ठक की आवाजें होती हैं , और चीज़ें फेंकी जाती हैं | अक्सर अहिंसक होने वाले इन प्रेतों में से कुछ ने लोगों को धक्का  दिया है और आग भी लगायी है | अनेकपतिका एक ही  व्यक्ति से जुड़ते हैं जैसे उसे उस व्यक्ति से कोई लगाव है | इस सोच से साबित होता है की क्यूँ जगह बदलने के बाद भी वह उस व्यक्ति का पीछा दुसरे स्थान  पर भी करते हैं | एक और सोच के मुताबिक व्यक्ति स्वयं ही अपनी चेतनात्मक प्रतिभाओं के माध्यम से ऐसी गतिविधियों को अंजाम देता है और इस स्थिति में कोई भूत मोजूद नहीं है | 

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel