मैक्सिम गोर्की (२८ मार्च, १८६८ - १८ जून, १९३६) रूस/सोवियत संघ के प्रसिद्ध लेखक तथा राजनीतिक कार्यकर्ता थे। उनका असली नाम "अलेक्सी मैक्सिमोविच पेश्कोव" था। उन्होने "समाजवादी यथार्थवाद" (socialist realism) नामक साहित्यिक विधि की स्थापना की थी। सन् १९०६ से लेकर १९१३ तक और फिर १९२१ से १९२९ तक वे रूस से बाहर (अधिकतर, इटली के कैप्री (Capri) में) रहे। सोवियत संघ में वापस आने के बाद उन्होने उस समय की सांस्कृतिक नीतियों को स्वीकार किया किन्तु उन्हें देश से बाहर जाने की स्वतंत्रता नही थी।
It is quick and simple! Signing up will also enable you to write and publish your own books.