१९६१ में किसीने एक पाण्डुलिपि की खोज की जो संशोधकों के अनुसार कम से कम ५०० साल पुरानी थी और उसका लेखन सीबीवु संस्कृति के आस पास हुआ था।  उसमे ४५० पन्ने थे और सबसे दिल दहला देनेवाली बात ये थी की उसमे रॉकेट्स, तोप इत्यादि के बारेमे बहुत कुछ लिखा हुआ था।  आधुनिक काल में जो मल्टी स्टेज रॉकेट्स होते है उनके बारेमे उस लिपि में लिखा भी था और चित्र भी थे।  उसके आलावा रॉकेट दिसाईंन और फ्यूल के बारेमे जो चीजे हमें पिछले ५० सालों में पता चला उसके बारमें भी उस किताब में लिखा था।  

उसमे ये भी लिखा था की ५०० साल पहले सीबीवु शहर में हजारो लोगो के सामने एक राकेट लॉन्च भी किया था।  

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel