नार्थ कोरिया

जब से 1948 में इस देश का गठन हुआ तबसे ही इसने पश्चिमी देशों से दुश्मनी निभाई है |शासन काल एक ही परिवार के ही पास रहा है |ये देश साडी दुनिया से संपर्क तोड़े हुए है |लाखों निवासी जेलों में बंद हैं कुछ तो अपने पूरे परिवारों के साथ |करीब 40 % लोग कुपोषण का शिकार हैं |नार्थ कोरिया की काफी आमदनी अवैध नशीले पदार्थों और आतंकवादियों को हथियार बेचने से आती है |

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel