जर्मनी में जीससेन और  ब्रैडफोर्ड विश्वविद्यालय के मनोवैज्ञानिको की एक टोली ने भी इस ड्रेस पर क्षोध की |उनके मुताबिक ये रंग को लेकर मतभेद चमक और 'डेलाइट लोकस के प्रभाव की वजह से हो रहा है |एक और तीसरे शोध में जो की नेवाडा विश्वविद्यालय के डॉ माइकल वेबस्टर की देखरेख में हुई थी उसमें ये पता चला है की ये ड्रेस का रंग बदलाव हमारी आँखों का प्राकृतिक रौशनी की ओर प्रतिक्रिया की वजह से भी हो सकता है |
Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel