एंडीज़ 1927 का हादसा

हमारा इतिहास गवाह है की फ्लाइट हादसे कई बार बहुत विषम परिस्थितयों को जन्म देते हैं |लोगों को अपने आप को जिंदा रखने के लिए कई बार सभ्यता की सारी हदों को पार करना पड़ता है |ऐसा ही कुछ हुआ था साल 1927 में जब एक जहाज एंडीज़ पहाड़ों में दुर्घटना ग्रस्त हो गया |जो लोग जिंदा बच गए थे उन्हें जिंदा रहने के लिए 72 दिन तक तकलीफ सहनी पड़ी | यही नहीं उनकी आँखों के सामे उनके कुछ साथियों की मौत हो गयी | अपने को जिंदा रखने के लिए कुछ ने तो अपने मरे हुए साथियों को ही खाया | आईये जानते हैं क्या हुआ था उस दिन|

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel