ऐशवेम बीच नॉर्थ गोवा

यूँ तो गोवा के सभी बीच बहुत मशहूर हैं लेकिन ऐशवेम बीच नॉर्थ गोवा थोडा हटके है | न सिर्फ ये बीच बहुत साफ़ है बल्कि यहाँ आपको ज्यादा भीड़ भी नहीं मिलेगी |आप आसानी से अपने लिए कमरा बुक कर सकते हैं | साथ ही अगर आपको योग करने में  रूचि है तो योग की क्लासेज यहाँ होती हैं जिनका आप आनंद उठा सकते हैं |

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel