एक बार शिव को त्रिपुर का नाश करना था | लेकिन न जाने क्यूँ वह ऐसा कर पाने में समर्थ नहीं हो पा रहे थे | ऐसे में आकाशवाणी हुई की गणेश की पूजा के बिना वह इस कार्य को संपन्न नहीं कर पायेंगे | तब शिव जी ने भद्रकाली को बुलाया और मिलकर गजानन का ध्यान धर पूजा की |
Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel