ब्लिंग एच टू ओ

ये पानी नहीं है, ये है h2o! इसकी खासियत इसका नाम है। इसको सुनते ही मन में गहनों का खयाल आ जाता है। इसकी बोतल पर नग जड़े होते हैं यही वजह है कि इसका पानी पीने के बाद आपकी प्यास थोड़ी ज्यादा बुझती है। इसको शैमपेन की बोतल की तरह खोला जाता है। इसकी कीमत है $40/ 750 एमएल यानी 2500 रुपए से ऊपर। अगर इतने का पानी पीना हो तो शायद आम लोग प्यासे ही मर जाएंगे।

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel