बासा खाना खाना , दक्षिण दिशा में मुंह करके खाना खाना, थाली ही में हाथ धोना ,भोजन की बुराई करना और टूटी हुई थाली में खाना खाना कई ऐसे कर्मे हैं जो कभी नहीं करने चाहिए |इसके इलावा अकेले खाना खाना और बीच में उठकर कुछ और काम कर दुबारा काम करना आपको रोग और शोक की ओर धकेल सकते हैं |इन सब बातों को ध्यान में न रखने से व्यक्ति बीमार तो पड़ता है ही उसके घर की बरकत भी चली जाती है |
Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel