1846 में अंग्रेज ऑफिसर जॉन टोरिंगटन नॉर्थवेस्ट पैसेज की खोज के अभियान में शरीक थे | इसी खोज के चलते उनकी मौत हो गयी | उस समय उनकी उम्र करीब २२ साल थी | मौत के बाद उनकी बॉडी को कनाडा में आर्कटिक के बारेन टुन्ड्रा में दफना दिया गया |1984 में ये फैसला लिया गया की जॉन की डेड बॉडी को किसी दुसरे स्थान पर रखा जायेगा | जब उनका ताबूत खोला गया तो सब लोग हैरान रह गए | टोरिंगटन का शव वैसे का वैसा ही था | उस समय मीडिया में इस बात को ले कर काफी चर्चा भी हुई थी |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel