अक्सर किसी भी जहाज यात्रा को शुरू करने से पहले जहाज के एक तय स्थान पर शराब की बोतल तोड़ी जाती थी | ये एक परंपरा थी जो कई सालों से पालन हो रही थी | लेकिन टाइटैनिक के समय पर ये ज़रूरी परंपरा निभाना सब लोग भूल गए |इस शिप में 13 ऐसे जोड़े थे जो अपना हनीमून मनाने के मकसद से जहाज में सवार हुए थे |टाइटैनिक में कुछ ऐसे लोग भी थी जो उसमें यात्रा नहीं करने वाले थे | मसलन टाइटैनिक को कोयले की तकलीफ न हो इस वजह से व्हाइट स्टार लाइन जहाज को ओशिएनिक और एड्रियाटिक की यात्रा रद्द करनी पड़ी थी । व्हाइट स्टार लाइन ने अपना कोल स्टॉक और कुछ यात्रियों को टाइटैनिक पर शिफ्ट कर दिया था।

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel