लोगों ने ये बात फैला राखी है की सांप मणिधारी होते हैं और वह मणि उनके सर पर होती है | ये मणि अगर किसी इन्सान को मिल जाए तो वह जल्दी ही अमीर बन जाता है |लेकिन अभी तक 3000 से अधिक प्रजाति के सांप पकडे जा चुके हैं लेकिन उनमें से एक के भी पास से मणि नहीं हासिल हुई |तमिलनाडु में एरुला जनजाति सांप पकड़ने में माहिर होते हैं और उन्होनें भी माना की मणिधारी सांप कहीं नहीं होता है |
Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel